मतदाताओं का जदयू नेता संतोष कुमार महतो ने जताया आभार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। बिहार में पुनः एक बार एनडीए गठबंधन की सरकार बनाने हेतू पूर्ण बहुमत देने के लिए पुरे बिहारवासियो को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जदयू प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की नीतीश कुमार के विकाश और सामाजिक-न्याय पर लोगों ने विश्वास किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी पुरा सहयोग रहा। बिहार सरकार के कई कार्यो में प्रधानमंत्री इसके लिये बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन के नेता नीतीश कुमार हैं और वोट भी नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनाने के लिए मांगा गया था। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अमित साह के साथ साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जेपी नड्डा कई बार मंच से और कई सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि लोग संसय में नही रहे हैं। श्री महतो ने कहा की पुरा एनडीए गठबंधन गोलबंद है और सरकार भी बनेगा। नीतीश कुमार ही सरकार के मुखिया होंगे और न्याय के साथ विकास भी काम करेगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा