चौक-चौराहों पर तरैया परिणाम की चर्चा करते बीती लोगों की दिनचर्या
- एनडीए प्रत्याशी जनक सिंह ने राजद प्रत्याशी सिपाही लाल महतो को 11307 मतों से हराया
रंजन श्रीवास्तव की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों के साथ ही तरैया विधानसभा का परिणाम घोषित होने के बाद क्षेत्र में दिन भर परिणामों को लेकर चर्चा होती रही। चौक-चौराहों एवं हार्ट-बाजारों पर दिनभर चुनाव परिणाम को लेकर मंथन होते रहे, कि जीतने वाला क्यों जीता और हारने वाला क्यों हारा? इसके लिए लोग अपने अपने तरफ से कयास लगाते दिखे। ज्ञातव्य हो की तरैया विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी जनक सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद प्रत्याशी सिपाही लाल महतो को 11307 मतों से हराकर तरैया की सीट पर अपना कब्जा जमाया है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी युवराज सुधीर सिंह 15425, शैलेंद्र प्रताप सिंह 13995 एवं सरोज कुमार गिरी उर्फ संगम बाबा ने 11550 मत प्राप्त करके तरैया के राजनीतिक परिदृश्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके है। राजद के टिकट कटने से नाराज होकर बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े मुद्रिका प्रसाद राय को सिर्फ 7289 मत प्राप्त करने की चर्चा पूरे क्षेत्र में रही। वहीं राजद के ही बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके मिथिलेश राय को प्राप्त 9039 मतों की वजह से भी क्षेत्र भर में चर्चाओं का बाजार दिनभर गर्म रहा। राजद कार्यकर्ता इस क्षेत्र में हुई हार के लिए बागी उम्मीदवारों को प्राप्त मतों को जिम्मेवार बताते रहे। परिणाम आने के बाद चौक चौराहों पर चर्चा कर रहे लोग अपने-अपने प्रत्याशियों में विश्वास दिखाते हुए आगे भी समर्थन देने की बातें करते दिखे। वहीं विजयी विधायक जनक सिंह को बधाइयां देने वालों का दिनभर तांता लगा रहा। क्षेत्र भर के भाजपा, जदयू एवं एनडीए के सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर जीत की शुभकामनाएं दीं। कुल मिलाकर पूरे क्षेत्र में कहीं खुशी कहीं गम का माहौल रहा। जीते हुए दलों के कार्यकर्ताओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिली, तो वहीं पराजित प्रत्याशियों के खेमे में मायूसी देखी गई। लोग बाग अपने अपने हिसाब से तर्क वितर्क करने में व्यस्त दिखे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा