18 लीटर विदेशी शराब के साथ बाइक सवार दो युवक गिरफ्तार
- पुलिस ने संदेह के आधार पर रोका, जांच में दो कार्टून शराब बरामद
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया-मसरख एसएस-73 सड़क पर गलीमापुर गांव स्थित इंडेन गैस गोदाम के समीप तरैया थाना पुलिस ने संदेह के आधार पर एक बाइक सवार दो युवकों को दो कार्टून में 18 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने एक प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमें कहा गया है कि संध्या गस्ती के दौरान पुलिस जीप से पुलिस बल के साथ मसरख की तरफ जा रहे थे। तभी गलीमापुर सड़क पर एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति अपने बीच में एक प्लास्टिक का बोरा में कुछ रखे हुए जा रहे थे। संदेह के आधार पर उन्हें रोकने का इशारा किया गया तो वह और तेजी से भागने लगे। उन्हें खदेड़ कर गाड़ी से आगे से घेरा गया, तो वह बाइक छोड़कर भागने का प्रयास किये। लेकिन सैप जवानों के सहयोग से उन्हें घेर कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम त्रिपुरारी कुमार पिता शम्भू राम ग्राम चंचलिया, तथा दूसरा रवि कुमार पिता जयप्रकाश राम ग्राम भलुआ भिखारी बताया। इनके पास से एक स्प्लेंडर प्लस बाइक भी था। जिस पर एक प्लास्टिक के बोरे में कुछ रखा गया था। जांच करने पर बोरे के अंदर दो कार्टून में मैकडॉवेल्स नम्बर-01 के 375 एमएल के 48 बोलत, कुल 18 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जिसके बाद शराब तथा मोटरसाइकिल को जप्त कर उक्त दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शराब का परिवहन तथा बिक्री करना संज्ञेय अपराध है। गिरफ्तार उक्त दोनों युवकों को बुधवार को छपरा जेल भेज दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा