भूतपूर्व सेना कैंटीन से सामान लेने वालों के लिए बड़ी खबर
- दीपावली से छठ पूजा तक बदल गया कैंटीन में एंट्री करने का यह नियम
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। यदु मोड़ अवस्थित भूतपूर्व सेना कैंटीन में बिना कोई कार्ड या पास के नियम का पालन किए सामान मिल पाएगा। इस व्यवस्था से सामान्य उपभोक्ता का जबरदस्त फायदा मिल सकेगा। भूतपूर्व सेना कैंटिन संचालक रंजन कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली और महापर्व छठ पूजा को देखते हुएं कैंटिन में शॉपिंग करने को लेकर 12 नवम्बर से 22 नवम्बर तक नियमों में बदलाव रहेगा दिपावली से छठ पूजा तक भूतपूर्व सैनिक से लेकर आम आदमी भी समान ख़रीद सकता है। साथ ही दिव्यांगों को न तो लंबी कतारों में लगने की जरूरत है और न ही उन बुजुर्गों को परेशान होने की जरूरत है। इन लोगों के लिए खास सहूलियतें प्रदान की गई है। इसे लेकर संबंधित निर्देश जारी करतें हुए कैंटिन संचालक श्री सिंह ने बताया कि कैंटिन प्रशासन दिव्यांगों व बुजुर्गों के प्रति सम्मान दें रही है।साथ ही पर्व को देखते हुए आम आदमी को भी खरीदारी में छूट दी जा रही है उन्हें किसी भी प्रकार का कागजी झंझट नही रहेगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा