धनतेरस पर मशरक प्रखंड के लोगों ने की जमकर खरीदारी
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड क्षेत्र में धनतेरस के साथ ही शुरू हुई दीपावली की शुरुआत व्यापारियों के लिए मंगलकारी रही। शानदार ढंग से सजे बाजारों में गुरुवार को धनतेरस पर ग्राहकों की भारी भीड़़ लगी रही। लोगों ने जमकर खरीदारी की। विशेषकर सोने-चांदी के गहने और बर्तनों की दुकानों पर भारी भीड़ रही। इस दिन लाखों की बिक्री हुई।कोरोना काल में लगी लॉक डाउन के बाद दुकानदारों की हालत खस्ताहाल थी कि उसके बाद प्रखंड क्षेत्र में आयी विनाशकारी बाढ़ ने तो दुकानदारों की कमर ही तोड़ दी थी।पर अब दीपावली और महापर्व छठ पूजा को देखते हुए दुकानदारों के चेहरों पर रौनक लौट आई। वाहनों के शो-रूम पर भी आज एक ही दिन में दर्जनों वाहन बिक गए। धनतेरस को लेकर दुकानों का रंग रोगन कर पहले से ही ग्राहकों के लिए पलक-पांवड़े बिछाए बैठे दुकानों पर लोगों ने जोरदार खरीदारी की।धनतेरस पर सोने-चांदी के गहने और नए बर्तन लोगों ने जमकर खरीदें। जिसके चलते गुरुवार को स्टेशन रोड,गोला रोड के आभूषण दुकानों पर भारी भीड़ लगी रही। आभूषण बाजार समेत अधिकांश दुकानों पर कोरोना से बचाव व सुरक्षा के कोई ध्यान नही रखा गया था अधिकांश लोग बिना मास्क के ही दिखे। मिट्टी के गणेश लक्ष्मी के अलावा प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति की जमकर खरीदारी की। इस बार मूर्ति चालीस रूपये से लेकर छ सौ रुपए तक बिकी।साथ ही मिट्टी के दीयों की भी बिक्री हुई। इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर रंग बिरंगी झालर व बल्बो की भी बिक्री तेज रही। मशरक बाजार के अलावा प्रखंड क्षेत्र के गांवों में भी दुकानों पर विशेष रौनक रही। बाजार क्षेत्र में अधिकतर दुकानों के सामने टेंट लगाकर दुकानदारों ने काफी आगे तक सामान सजा रखे हैं। दिपावली को लेकर सजावटी सामानों की भी लोगों ने जमकर खरीदारी की। मौके पर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने धनतेरस को लेकर शांति एवं कानून व्यवस्था तथा बाजार क्षेत्र में यातायात सुचारू रूप से बनाएं रखने के लिए गश्त लगाए रखा और पैदल गश्त जवानों को भी लगा रखा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी