भारत – चीन संबंध: राजनीतिक और सामरिक विश्लेषण ‘ विषय पर ऑनलाइन संगोष्ठी का हुआ आयोजन
संजय कुमार पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय की आंगीभूत इकाई राजेंद्र कॉलेज और नारायण महाविद्यालय गोरियाकोठी के तत्वाधान में गुरुवार को ‘ भारत – चीन संबंध: राजनीतिक और सामरिक विश्लेषण ‘ विषय पर ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत में रिचा मिश्रा ने सभी अतिथियों का परिचय कराया उसके बाद प्राचार्य डॉ प्रमेन्द्र रंजन सिंह के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। जेपीयू के कुलपति डॉ फारूक अली ने अपने अभिभाषण में भारत और चीन के संबंधों को स्पष्ट करते हुए विश्वपटल पर भारत की बढ़ रही महत्ता को स्पष्ट किया । प्रति कुलपति डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह ने भी दोनों के संबंधों को वर्तमान संदर्भ में विश्लेषित किया। विषय – प्रवेश प्रो. विभु कुमार ने किया तथा उन्होंने भारत चीन के राजनीतिक और सामरिक संबंधों को स्पष्ट करते हुए वर्तमान में चल रहे तनाव को बताया। मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित प्रोफेसर एस पी एम त्रिपाठी ने वर्तमान सरकार के कार्यों को भारत चीन के संदर्भ में बताया तथा आत्मनिर्भर भारत की नीति को स्पष्ट किया तो प्रो सरोज कुमार वर्मा ने भारत व चीन संबंधों के इतिहास को बताते हुए भारतीय विदेश नीति को स्पष्ट किया। अन्य वक्ता डॉक्टर प्रोफेसर मधुरेंद्र कुमार ने भारत चीन के बीच चल रहे तनाव की दिशा में संतुलित नीति को बताया तथा संबंधों को बेहतर करने का मार्ग सुझाया। श्रोताओं द्वारा प्रश्न पूछा गया जिस का संचालन रमेश कुमार ने किया । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ प्रमेंद्र रंजन सिंह के द्वारा किया गया।सभी इस अवसर पर विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारीगण और छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी