मांझी के रामघाट पर गायिका कल्पना गोस्वामी द्वारा अभिनीत व स्वरबद्ध छठ गीत सुन बारे घरवा अंगनवा की शूटिंग हुआ सम्पन्न हुआ
संजीव कुमार शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। गुरुवार को मांझी के रामघाट पर गायिका कल्पना गोस्वामी द्वारा अभिनीत व स्वरबद्ध छठ गीत सुन बारे घरवा अंगनवा की शूटिंग योगिरा खांटी भोजपुरिया के लिए सम्पन्न हुआ। जयप्रभा सेतु तथा मांझी रेलपुल के बीच सरयु नदी में नौका पर फिल्माये गए दृश्य को देखनेके लिये अत्यधिक भीड़ लगी रही मालूम हो कि कल्पना गोस्वामी कम को कम उम्र से ही गायकी का शौक था ग्रेजुएट होने के बाद भी कल्पना अपने स्वरों को बिग गंगा चैनल के माध्यम से दर्शको के बीच रखी है।आज भोजपुरी जगत में कल्पना अच्छी खासी लोकप्रियता हाशिल कर चुकी है टीम में शामिल प्रिंस पाण्डेय पप्पू यादव संदीप कुमार सिंह चंदन कुमार सिंह संजीव कुमार त्यागी अशोक गिरी पंकज निगम तथा गायक दिवाकर सिंह के अलावा संत राम प्रिय दास संत रामसेवक दास समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान तथा रंजन शर्मा आदि मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी