मांझी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बलिया मोड़ से एक शराब लादा ऑटो किया जप्त
संजीव कुमार शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। मांझी थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान बलिया मोड़ से छापेमारी कर एक शराब लादा ऑटो जप्त किया है। तथा दो कारोबारियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मालूम हो कि तस्कर ऑटो में बने तहखाना में छुपाकर 70 पीस फ्रूटी और 70 पीस वीयर यूपी के तरफ से लेकर आ रहे थे तभी वहाँ ड्यूटी पर तैनात एसआई अलका सिन्हा ने शक के आधार पर रोककर ऑटो की जांच की। पहले तो कुछ पता नहीं चला। लेकिन बारीकी से देखा गया तो ऑटो में तहखाना बनाकर शराब का बोतल छिपा कर रखा गया था। उन्होंने दोनों तस्कर को तुरंत दबोच लिया। शराब का खेप यूपी से छपरा ले जाया जा रहा था। दोनों तस्कर छपरा के साढा ढाला निवासी मूनचुन कुमार एवं मिलन साहनी बताए जाते हैं। पुलिस ने दोनों तस्करों को नई उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा