हथियार के बल पर बाइक, मोबाइल एवं नकदी की लूट, एक लुटेरा गिरफ्तार
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक- सहजीतपुर पथ पर मदारपुर गाव के पास ससुराल जा रहे युवक को गुरुवार के देर शाम मोटरसाइकिल पर बाइक सवार अपराधियो ने हथियार का भय दिखा रोक कर मारपीट कर बाइक, मोबाईल एव लगभग 3 हजार रुपए नकद लूट लिया। पीड़ित युवक कमलेश साह 35 वर्ष महाराजगंज , सिवान के पटहेड़ा गांव निवासी ने बताया कि वह मशरक के नवादा अपने ससुराल जा रहा था तभी यह घटना हुई घटना के तुरंत बाद सहाजितपुर पुलिस गश्ती गाड़ी सड़क से गुजरी जिसको उसने घटना की जानकारी दी मौके सहाजिपुर थानाध्यक्ष ने घटना की सूचना मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा को दी। थानाध्यक्ष ने थाना स्तर पर दो टीमों को थाना क्षेत्र के अलग-अलग सड़कों पर चेकिंग के लिए भेजा और स्वय पुलिस बल लेकर गश्ती के लिए निकल पड़े।तब तक पीड़ित द्वारा मशरक थाना पहुँच प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वही थाना पुलिस लगातार रात भर थाना क्षेत्र में गश्त लगाती रही तब तक मशरक सहाजितपुर सड़क पर गांव वालों ने लुटेरे को घेर लिया जिसमें लुटेरों मोटरसाइकिल छोड़ फरार हो गया तब तक दारोगा अरविंद कुमार शर्मा, जमादार अशोक चौधरी, श्याम बिहारी पांडेय ने गांव वालों की सहयोग से मोटरसाइकिल सवार एक मोटरसाइकिल लूटेरे को धर दबोचा और थानाध्यक्ष को सूचना दी। मामले में सूत्रों ने बताया कि दो मोटरसाइकिल सवार चार लूटेरे थें जिसमें तीन गांव वालों की घेराबंदी में फरार हो गए। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने लूटेरे को मोटरसाइकिल समेत थाना पर लाया और मामले में छानबीन की तो लूटेरे की पहचान सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के पोझी परसा गांव निवासी महम्मद अब्बास के पुत्र अफताब आलम उर्फ लाल बाबू के रूप में हुई। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर युवक को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया और मामले में छानबीन शुरू कर दिया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा