पंच सदस्य के निधन पर बहरौली ग्राम कचहरी में हुआ शोक सभा
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के बहरौली पंचयात के वार्ड- 06 के ग्राम कचहरी पंच सदस्य काशीनाथ साह का 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनकर बहरौली ग्राम कचहरी परिसर में सरपंच डॉ फुलेश्वर प्रसाद की अगुवाई में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत के मुखिया अजीत सिंह समेत पंचायत के गणमान्य जन प्रतिनिधि शामिल हुएं। सभी ने पंच सदस्य की आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। मौके पर बहरौली मुखिया अजित सिंह ने कहां कि उन्होंने दिवंगत पंच के घर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और यथासंभव मदद का भरोसा दिलाया। वही बहरौली ग्राम कचहरी के सरपंच डॉ फुलेश्वर प्रसाद राय ने कहा कि काशीनाथ साह जी के निधन से बहरौली ग्राम कचहरी को सबसे बड़ी क्षति है। जिसे अब पूरा नही किया जा सकता है।वे हमेशा ग्राम कचहरी के सभी सदस्यों को एक सूत्र में पिरोने का काम करते रहते थें साथ ही समाजिक कार्यों के लिए हर समय खड़े रहते थे। मौके पर उप सरपंच जयकिशोर प्रसाद, पंच विक्रमा प्रसाद, पंच लालबाबू प्रसाद,पंच रोजदिन, पंच शुशीन्द्र कुमार, मनोज कुमार पण्डित (न्याय मित्र), सन्ध्या कुमारी (ग्राम कचहरी सचिव), सरफराज आलम, मुस्तफा अहमद आदि लोग उपस्थित थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव