रिविलगंज में पत्रकार के घर चोरी, नकद राशि समेत लाखों के आभूषण लेकर चोर हुए फरार
आशिफ खान की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
रिविलगंज (सारण)। सारण जिले के रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत गोदना ईदगाह समीप वार्ड नं 12 में स्थित हिंदी दैनिक अखबार दस्तक प्रभात के लिए पत्रकारिता कर रहे रिविलगंज प्रखंड संवाददाता मो० आसिफ खान के घर शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया इस वारदात में नगद राशि सहित लाखों के जेवर लेकर चोर फरार हो गए, घटना के सम्बंध में पीड़ित पत्रकार आसिफ खान ने बताया कि रात को घर के सभी लोग सोए हुए थे रात में चोर घर के पीछे वाले छज्जे से चढ़ कर घर के अंदर आए और कमरे में रखी पेटी खोलकर कीमती गहने जिसमें पायल, सोने की सिकड़ी, सोने का झुमका, मंगटीका, नथिया सहित नकद 67000 रुपए उठा ले गए, साथ ही उन्होंने ने बताया की पिछले वर्ष भी मेरे पड़ोस में ऐसे ही घटना को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया था जिसमें नकद राशि सहित लाखों के जेवर व कई अन्य दस्तावेज भी चोर लेकर फरार हो गए थे। घटना के संबंध में रिविलगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दी है फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा