दिपावाली के एक दिन पहले जले शहीदों के नाम के दीये
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के चंदेश्वर मोड़ के पास यूटोपिया पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एक दीया शहीदों के नाम से प्रेरित होकर आस पास के लोगों ने विद्यालय परिसर में एक दीया जलाया। दीपावली के एक दिन पहले हर वर्ष शहीदों के नाम समर्पित किया गया। गांव वालों समेत विधार्थियों में एक दीया शहीदों के नाम से कर्यक्रम आयोजित किया।इसके तहत शहीद की याद में भारत के नक्शे के रूप बने मानचित्र पर दीपक जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।इसके बाद लोगों ने अपने- अपने घरों से लाएं दिये को शहीदों के नाम का जलाकर दिवाली मनाने की शुरुआत की गई मनाई। मौके पर यूटोपिया पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि शहीदों को सम्मान मिल रहा है। उनके नाम का दीया जलाने के लिए लोग एकत्रित हुए हैं। उन्होंने इसके लिए गांव वालों का आभार जताते हुए कहा कि आज लोग पहले शहीद के नाम का दीया जलाने के बाद घरों पर दीया जला रहे हैं। यह देश के सच्चे सपूतों के प्रति सबसे बड़ा सम्मान है।
![](https://rashtranayaknews.com/wp-content/uploads/2022/08/yashoraj-infosys-Best-Web-design-company-in-patna-1.png)
![](https://rashtranayaknews.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-26-at-12.14.50-PM.jpeg)
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव