दिपावाली के एक दिन पहले जले शहीदों के नाम के दीये
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के चंदेश्वर मोड़ के पास यूटोपिया पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एक दीया शहीदों के नाम से प्रेरित होकर आस पास के लोगों ने विद्यालय परिसर में एक दीया जलाया। दीपावली के एक दिन पहले हर वर्ष शहीदों के नाम समर्पित किया गया। गांव वालों समेत विधार्थियों में एक दीया शहीदों के नाम से कर्यक्रम आयोजित किया।इसके तहत शहीद की याद में भारत के नक्शे के रूप बने मानचित्र पर दीपक जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।इसके बाद लोगों ने अपने- अपने घरों से लाएं दिये को शहीदों के नाम का जलाकर दिवाली मनाने की शुरुआत की गई मनाई। मौके पर यूटोपिया पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि शहीदों को सम्मान मिल रहा है। उनके नाम का दीया जलाने के लिए लोग एकत्रित हुए हैं। उन्होंने इसके लिए गांव वालों का आभार जताते हुए कहा कि आज लोग पहले शहीद के नाम का दीया जलाने के बाद घरों पर दीया जला रहे हैं। यह देश के सच्चे सपूतों के प्रति सबसे बड़ा सम्मान है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी