चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह की बच्चों के बीच केक काटकर हुई शुरुआत
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड के पश्चिमी पंचायत के पश्चिम टोला गांव में वार्ड-3 के आंगनवाड़ी केन्द्र 139 पर सारण चाइल्ड लाइन 1098 के द्वारा दोस्ती सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत 14 नवम्बर से 21 नवम्बर तक यह अभियान चलाया जाएगा। जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालयों और समुदाय स्तर पर खेल कूद, पेंटिंग, लेखन, जागरूकता शिविर और बाल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। मौके पर केक काट बच्चों को कार्यक्रम से जोड़ा गया। मौके पर टीम मेम्बर अखिलेंद्र सिंह ने बताया कि दोस्ती सप्ताह बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है जारी हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर कोई भी व्यक्ति बच्चों की मदद कर सकता है। कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन के ज्यादा से ज्यादा प्रचार और बच्चों के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया गया।साथ ही उन्होंने कहां कि हमें बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार करना चाहिए। बच्चे समाज के धरोहर है जब बच्चों के प्रति आप अपनी जिम्मेदारी समझेंगे तों स्वस्थ बाल समाज की निर्माण होगी। मौके पर टीम मेम्बर रागिनी कुमारी, निरज कुमार, इंद्रा कुमारी, प्रिस कुमार समन्वयक समेत दो दर्जन बच्चे और ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव