रिविलगंज में दारू पीकर पिस्टल दिखाने के आरोप में युवक गिरफ्तार
आशिफ खान की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
रिविलगंज (सारण)। सारण/: घटना रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं 15 स्थित गोदना सुरही बोरिंग की है जहाँ शुक्रवार को अपने खेत में काम कर रहे युवाओं के साथ एक युवक ने दारू पीकर गाली गलौज करते हाथों में पिस्टल लहराने लगा और युवाओं पर पिस्टल तान दी, घटना के संबंध में रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं 14 निवासी पीड़ित नजरुल हक खान ने बताया कि हम लोग अपने खेत में काम कर रहे थे तभी गोदना दुसादटोली वार्ड नं 15 निवासी स्व० अवधेश राय के पुत्र राजकुमार दारू पिए अवस्था में आए और बिना कुछ किए गाली गलौज करने लगे जब मैंने गाली देने से मना किया तो वो अपने जेब से पिस्टल निकालकर हम लोगों के ऊपर तान दिए जब मैं चिल्लाया तो अगल बगल के लोग मेरी आवाज सुनकर मेरी तरफ दौरे लोगों के मेरी तरफ आते देख पिस्टल लहराते राजकुमार वहां से भागने लगे जब तक उनके हाथ में लिए पिस्टल के साथ मैंने उनकी तस्वीर अपने मोबाइल कैमरे में खींच लिया, अगर मैं नहीं चिल्लाता और अगल बगल के लोग मेरी आवाज सुनकर मेरी तरफ नहीं आते तो वो मुझे मार गोली मार देते। पीड़ित द्वारा घटना की सूचना रिविलगंज थाना को दी गई रिविलगंज थाना पुलिस ने आरोपी के घर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिय। घटना के सम्बंध में रिविलगंज थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार युवक दारू पिए हुए था युवक को छपरा जांच के लिए भेजा गया है उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं किया गया है जांच के बाद युवक को जेल भेजा जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा