सिवान में कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिवार के 13 सदस्यों को आइसोलेशन में रखा गया
सिवान। जिले के नौतन प्रखंड में विदेश से आये युवक में कोरोना पॉजीटीव पाये जाने के बाद उसके परिवार के 13 सदस्यों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। लेकिन बाद में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सभी 13 लोगों को महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया। अचानक 13 कोरोना के संदिग्धों के महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में पहुंचने पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। अस्पताल के सभी कर्मी अस्पताल से निकलकर बाहर परिसर में आ खड़े हुए। अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक एसके बघेल ने बताया कि कोरोना से संदिग्ध 13 व्यक्तियों को आइसोलेसन वार्ड में रखा गया है। इनका सैंपल लेकर पटना जांच के लिए भेजा गया है।
वहीं दूसरे प्रखंड क्षेत्र से संदिग्ध मरीजों को महाराजगंज में लाकर रखने को लेकर महाराजगंज के लोगों में आक्रोश दिखाई दे रहा हैं। अचानक कोरोना के संदिग्ध मरीजों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचने पर ओपीडी में दिखाने आये मरीज भी भाग खड़े हुए। जिससे महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल का ओपीडी सेवा भी बाधित हो गयी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल