हादसे को दावत दे रही क्षतिग्रस्त व रेलिंग विहीन नहर पुलिया
- एकमा विधायक ने नहर पुलिया की क्षतिग्रस्त रेलिंग की मरम्मत सहित रेलिंग विहीन पुलिया पर निर्माण कराए जाने की मांग की
- पुलिया पर रेलिंग के नहीं होने से होती हैं दुर्घटनाएं
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न स्थानों से सवारी, निजी व आरक्षित वाहनों से डुमाईगढ़, मांझी व गौतम स्थान को इन सड़कों से होकर पहुंचते हैं श्रद्धालु
- पूर्व में श्रद्धालुओं के वाहन कई बार हो चुके हैं दुर्घटनाग्रस्त
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। गंडक नहर परियोजना के विभागीय अधिकारियों की उपेक्षा के चलते क्षेत्र से गुजरने वाली कई सड़कों पर नहर पुलिस की रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई है। एकमा-सहाजितपुर सड़क पर भुईली गांव के समीप और मांझी-बरौली सड़क पर माधोपुर गांव के निकट नहर पुलिया पर क्षतिग्रस्त रेलिंग के अलावा एकमा-डुमाईगढ़ सड़क पर राजापुर के टोला के निकट स्थित रेलिंग विहीन नहर पुलिया आए दिन हादसे को आमंत्रण दे रही हैं। इन सड़कों से होकर सवारी व अन्य मालवाहक वाहनों सहित हल्की चौपहिया, तिपहिया व दो पहिया वाहन काफी संख्या में प्रतिदिन गुजरते रहते हैं। वहीं इस सड़कों पर स्थित रेलिंग विहीन व क्षतिग्रस्त नहर पुलिया से होकर काफी संख्या में प्रतिदिन गुजरने के दौरान दुर्घटनाएं भी बढ़ रही है। सनद रहे कि बीते वर्षों में एकमा-डुमाईगढ़ सड़क पर नहर पुलिया से सटाकर सिंचाई हेतु पक्की सीमेंटेड नहर माइनर का निर्माण विभाग द्वारा कराया गया। पुराने ध्वस्त पुलिया के समानांतर में नई पुलिया का निर्माण भी बीते सालों में कराया गया। लेकिन अब पुलिया के दोनों किनारों पर रेलिंग का निर्माण नहीं कराए जाने से वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावनाएं प्रबल हो गई है। आए दिन कोई न कोई वाहन पुलिया के आसपास दुर्घटनाग्रस्त हुआ करता है। बताते चलें कि इन सड़क मार्गों से होकर ताजपुर, डुमाईगढ़, फुलवरिया, गयासपुर, सिसवन, रघुनाथपुर के अलावा मांझी, रिविलगंज, छपरा, और यूपी के बैरिया व बलिया सहित परसागढ़, सहाजितपुर, जनता बाजार, मशरक, बनियापुर, महाराजगंज, गोपालगंज, महम्मदपुर, अरेराज, मोतीहारी, बेतिया, रक्सौल आदि के लिए सवारी व मालवाहक वाहनों का आवागमन होता है। विशेष रूप से कार्तिक पूर्णिमा व मकर संक्रांति स्नान मेला के समय श्रद्धालु विभिन्न स्थानों से सवारी, निजी एवं आरक्षित वाहनों से ताजपुर, डूमाईगढ़, मांझी व गौतम स्थान को इस सड़क से होकर पहुंचते हैं। इस दौरान पूर्व में श्रद्धालुओं के वाहन कई बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। वहीं गंडक नहर विभाग की ओर से इस नहर पुलिया पर रेलिंग का निर्माण व मरम्मत नहीं कराया जा रहा है। इस संबंध में एकमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीकांत यादव ने जनहित में गंडक नहर विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से विभिन्न सड़कों पर स्थित नहर पुलियों पर रेलिंग का निर्माण कराए जाने की मांग की है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार :
सारण गंडक नहर प्रमंडल एकमा के कार्यपालक अभियंता राम पदारथ नारायण का कहना है कि सभी नहर पुलिया पर क्षतिग्रस्त रेलिंग का पुनर्निर्माण और रेलिंग विहीन पुलिया पर रेलिंग का निर्माण कराने हेतु संवेदक को निर्देश दिया गया है। जनहित में आवश्यक इस कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा