महिला को मारपीट कर आभूषण लेकर भागने का मामला दर्ज
बनियापुर (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिहोरिया गांव में उसी गांव के ही लोगों द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट कर एक लाख रुपये मूल्य के आभूषण लेकर भागने के मामले में पीड़िता ने आधा दर्जन को नामजद किया है।घटना की प्राथमिकी में पीड़िता राजकली कुंवर ने बताई है कि रात्रि में सोई थी। तभी गांव के अमन कुमार सिंह उर्फ छोटू दरवाजा पीटने लगा। पूछने पर दरवाजा तोड़कर जबरदस्ती घुस कर गाली गलौज कर मारपीट करने लगा। इसी बीच डाली कुमारी, रिंकू देवी, मुन्ना कुमार, अरविंद कुमार सिंह, लालबहादुर सिंह आदि सभी ने एकमत होकर मारपीट कर बचाव में आए दो लोगों को भी जख्मी कर दिए। जाते जाते घर से गहने वाला अटैची जिसमें एक लाख रुपये के आभूषण लेकर चले गए। वहीं घमकी दिए कि केस करोगी तो जीना हराम कर देंगे। मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अनुसंधान कर रही है।


More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन