बदमाशों ने चिमनी संचालक के बेटे पर जानलेवा हमला कर साठ हजार रुपये व आभूषण लूटे, थाने में प्राथमिकी दर्ज
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। कोयला खरीदने के लिए बाइक से जा रहे चिमनी संचालक के बेटे पर जानलेवा हमला कर साठ हजार रुपये व आभूषण लूट लिये गए। मामला बनियापुर थानाक्षेत्र के मनिकपुरा गांव के मुख्य गेट के पास हुई। मामले की प्राथमिकी चिमनी संचालक के बेटे द्वारा दर्ज करा चार ज्ञात तथा चार अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है। इधर, नामजद पक्ष द्वारा भी एक प्राथमिकी दर्ज करा चिमनी संचालक के बेटे सहित तीन लोगों को नामजद किया गया है। चिमनी संचालक गजेंद्र पाठक के पुत्र कुन्दन पाठक ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उसके पिता मनिकपुरा चिमनी चलाते है। जिनसे एक सप्ताह से गांव के ही संजीव कुमार, छोटू कुमार द्वारा रंगदारी की मांग की जा रही थी। रंगदारी नहीं मिलने पर दोनो द्वारा बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही थी। इसी बीच जब वह अपने भाई के साथ रुपये लेकर जैसे ही मनिकपुरा पहुंचा की नामजद दस की संख्या में लाठी डंडे से लैस होकर पूर्व से घात लगाए बैठे थे। इनमें इंद्रजीत राय तथा रूपेश कुमार के अलावें अन्य चार अज्ञात लोग भी मौजूद थे। सभी ने मिलकर हमला बोल दिया। नामजदों ने प्राथमिकीकर्ता के गर्दन से साठ हजार रुपये मूल्य के सोने का सिकड़ी भी झपट लिया। इधर, नामजद पक्ष के शत्रोहन सिंह ने चिमनी संचालक के पुत्र कुन्दन पाठक, चन्दन पाठक तथा उज्ज्वल पाठक को नामजद किया है। दूसरे पक्ष ने बताया है कि उसने ईंट खरीदने के लिए एक लाख रुपये चन्दन पाठक को दिया था। उसने कई बार ईंट भेजने का आग्रह किया। ईंट नहीं मिलने पर उसने अपनी रुपये वापस मांगा। इसी बात को लेकर नामजद भड़क गया और मारपीट शुरू कर दी। नामजद हथियार से लैस होकर घर पर पहुंच जान से मारने की धमकी भी दी।दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसांधन में जुटी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी