नव-निर्मित मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी/दाउदपुर (सारण)। प्रखंड के पिलुई शिव-धाम पोखरा परिसर में स्थापित नव-निर्मित मंदिर में साईं राम व शनि भगवान की प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीरूद्र महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें लाल-पीले, रंग-बिरंगे आकर्षक परिधान में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष युवा-युवती आदि श्रद्धालु शामिल हुए। हाथों में कलश लिए श्रद्धालुओं की आकर्षक तस्वीर देखते ही बन रही थी। महायज्ञ में वाराणसी से पहुंचे विद्वान आचार्य रविभूषण त्रिपाठी, मनीष तिवारी, अमित मिश्र, संतोष ओझा, स्थानीय आचार्य दिनेश पांडेय व धनंजय ओझा आदि के देख-रेख में पूर्ण विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गांव के ही पोखरा से श्रद्धालुओं ने जल-भरी की और जय साईं राम व जय शनिदेव के जयघोष करते हुए परिक्रमा के बाद मंदिर परिसर में पहुंचे।श्रद्धालुओ के गगनभेदी उद्घोष से आस पास के सम्पूर्ण क्षेत्र गुंजयमान हो उठा।उसके बाद नवनिर्मित मंदिर में विधिवत मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। कलश यात्रा में मुखिया शोभा देवी,मुखिया प्रतिनिधि सुभाष ठाकुर, गीतकार व गायक अखिलेश सिंह राकेश, भृगुनाथ ठाकुर, कुंवर सिंह, मृत्युंजय गिरि, मनबोध सिंह, कवींद्र सिंह, रवींद्र प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, हेमंत पंडित, राजेश प्रसाद, चंद्रकांत प्रसाद, गोलू सिंह, गुड्डू सिंह, मिथिलेश सिंह, अच्छेलाल ठाकुर, धुरेन्द्र ठाकुर, उपेंद्र ठाकुर सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा