10 वर्षों के अंदर अवकाश ग्रहण किए शिक्षक सम्मानित हुए
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरिया, तरैया के परिसर में शुक्रवार को शिक्षक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में करीब 10 वर्षों के अंदर अवकाश ग्रहण किए शिक्षक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को अंग वस्त्र व अन्य सामान देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान एक शिक्षक आजादी प्रसाद सिन्हा जो अवकाश ग्रहण करने के बाद स्वर्ग सिधार गए। उनके विधवा पत्नी को सम्मानित किया गया। ना कोई महत्वपूर्ण तिथि, न कोई समारोह और इस बीच विद्यालय के आधा दर्जन शिक्षकों को एक अरसे के बाद विदाई देना और सम्मानित करना शिक्षा जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिन शिक्षकों को शुक्रवार को सम्मानित किया गया, उनमें मो. हबीबुल्लाह अंसारी, नंदकिशोर सिंह, राम दहारी पंडित, सुरेंद्र नाथ सिंह, राजबंशी सिंह, आजादी प्रसाद सिन्हा, गौतम त्रिपाठी का नाम शामिल है। सूत्रों की मानें तो वर्तमान में कार्यरत प्रधानाध्यापक कपिल देव राय इन सभी शिक्षकों को सम्मानित करने का एकाएक प्लान बनाए और 30 नवंबर को तिथि निर्धारित किया गया। इस बीच एका एक कार्यक्रम में तब्दीली किया गया और आनन-फानन में एक सादे समारोह में सभी शिक्षकों को सम्मानित कर कोरम पूरा कर लिया गया। ऐसे में कई शिक्षक अनुपस्थित भी रह गए जिनका सम्मान करने का कोरम पूरा किया गया। ऐसा करने के पीछे वर्तमान प्रधानाध्यापक की क्या मानसिकता है। यह क्षेत्र में चर्चा हो रही है। एक लंबे अरसे के बाद अवकाश ग्रहण किए शिक्षकों को विदाई देना व उनके सम्मान में सादा समारोह आयोजित करना किसी चाल की कड़ी बताई जा रही है। दबी जुबान वर्तमान शिक्षक, शिक्षा जगत से जुड़े लोग यह चर्चा कर रहे हैं कि आखिर वर्तमान प्रधानाध्यापक इस तरह का काम कर समाज में कौन सा संदेश देना चाहते हैं। बता दें वर्तमान प्रधानाध्यापक दो ढाई वर्षों से प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं और इतने दिनों के अंदर इन्हें अवकाश प्राप्त शिक्षकों को सम्मानित करने का भान नहीं हुआ और एकाएक इनके मन में ऐसा कौन सा योजना भर कर गया कि सभी अवकाश प्राप्त शिक्षकों को सम्मानित करने का प्रोग्राम बना लिया गया। विदाई सह सम्मान समारोह में प्रधानाध्यापक कपिल देव राय, शिक्षक अर्जुन युवराज, सुभाष कुमार, अनिल राम, मनोज सिंह, संजीव कुमार, विवेकानंद झा, शशीष कुमार ओझा, निरंजन कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद यादव, रमेश गुप्ता समेत अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा