अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने किराने दुकान में मारा टक्कर, दुकान क्षतिग्रस्त
पंकज कुमार सिंह की रिपोर्ट।
मशरक (सारण)। प्रखंड अंतर्गत घोघीया गांव में शनिवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने तेजी से एक किराने की दुकान में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे किराना दुकान क्षतिग्रस्त हो गया। गांव वालों ने बताया कि खजुरी गांव के पूर्व मुखिया त्रिभुवन सिंह का टैक्टर एक नौसिखिया चालक चला रहा था।उसी दौरान गांव के चौराहे पर राघव साह के किराने की दुकान में जोरदार टक्कर मार दी । जिससे हजारों रुपए की किराना सामाग्री नष्ट हो गई। साथ ही किराने दुकान पर खड़े ग्राहकों ने इधर उधर भाग अपनी जान बचाई। गांव के लोगों ने बताया कि कि किराने दुकान पर हमेशा ही सुबह से शाम तक ग्राहकों का ताता लगा रहता है।प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक अभी ट्रैक्टर चलाना सीख रहा था अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और चौराहे के पास स्थित दुकान में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दुकान की दरवाजे के परखच्चे उड़ गए। दुकान के संचालक नितीश कुमार हादसे से बाल बाल बच गए। मौके पर ग्रामीणों द्वारा मामले में दुकानदार की क्षति का आंकलन कर स्थानीय पंचायती से सुलझाने की बात बताई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा