ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो घायल, इलाज के दौरान एक की मौत
- एसएच-73 स्थित मां लाइन होटल के समीप की घटना
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया-मसरख एसएच-73 सड़क पर छपिया गांव स्थित मां लाइन होटल के समीप एक अज्ञात ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार मसरख पीएचसी में किया गया। जहां चिकित्सकों ने गम्भीरावस्था में दोनों घायलों को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। छपरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति का उपचार चल रहा है। मृतक मसरख थाना क्षेत्र के बंगड़ा गढ़ निवासी दीनानाथ महतो के 15 वर्षीय पुत्र पवन कुमार एवं जख्मी व्यक्ति दुर्गा महतो के 18 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार बताया जाता है। इस सम्बंध में मृतक के चचेरा भाई सुनील कुमार द्वारा छपरा सदर अस्पताल में पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष दिए गए बयान के आधार पर तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें कहा गया है कि मेरा चचेरा भाई पवन कुमार एवं मोहित कुमार दोनों अपने बाइक से घर से काम करने के लिए तरैया जा रहे थे। जैसे ही दोनों तरैया-मसरख एसएच-73 छपिया गांव स्थित होटल के समीप पहुचे कि विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात ट्रक के चालक ने तेजी व लापरवाही से ट्रक चलाते हुए आया और बाइक में ठोकर मार दिया। जिससे वह दोनों सड़क पर फेका गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों द्वारा घायलावस्था में दोनों को मसरख पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। छपरा सदर अस्पताल में मेरे चचेरे भाई को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया तथा मोहित कुमार का इलाज चल रहा है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि