सिद्ध महंत वासुदेव दास जी की स्मृति में विशाल भंडारा आयोजित
मांझी/दाउदपुर (सारण)। प्रसिद्ध संत धरणी दास मठ के महंत संत पुरुष वासुदेव दास के विगत 17 नवंबर को ब्रम्हलीन होने के बाद रविवार को उनकी याद में श्रद्धांजलि सभा व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे के अवसर पर उतर प्रदेश तथा बिहार के सैकड़ो मठों के मठाधीश के अलावा बड़ी संख्या में साधु-संत मौजूद थे। इस अवसर पर पुजारी त्रिभुवन दास को संत धरणी दास मठ का महंत का चादर प्रदान कर कार्यभार सौंपा गया।बड़ी संख्या में लोगों व पंचायत के मुखिया नवरत्न प्रसाद की मौजूदगी में दर्जनों महंतो ने उन्हें चादर देकर इस मठ का जिम्मेदारी दी गई। इस मौके पर महंत कमल नारायण दास, राजेश्वर दास, दीनबन्धु दास, श्यामसुंदर दास जी, दीनबन्धु दास त्यागी, विश्वनाथ दास जी, सुखदेव दास जी, शारदानंद जी, गिरजा दास जी, सतीश दास जी, राम कुमार दास जी, अजय दास आदि मौजूद थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि