पंचायत स्तर पर ग्राम सभा में 323 पंचायतों मे 320 करोड़ व प्रमुख स्तर 20 प्रखंडों में 30 करोड़ के योजना होंगे चयनित, अबतक एक भी प्रमुख ने नहीं दिया योजना, ई-ग्राम स्वराज पर प्रविष्टी बाधित
- वर्ष 2021-22 में सभी पंचायतों में विकास के लिए मिलेंगे करीब 80 लाख से 1.20 करोड़ राशि
- 20 प्रखंडों के प्रमुख स्तर पर 30 करोड़ रूपये के योजनाओं को होगा चयन
- प्रमुख ने अभी तक नहीं दिया योजना तो डीपीआरओ ने सभी प्रखंडों के पंचायत लेखापाल सह आईटी सहायकों से किया जवाब-तलब
कशिश भारती की रिपोर्ट
सबकी योजना सबका विकास यानी जीपीडीपी तैयार करने के लिए आज यानी एक दिसम्बर से जिले के 323 पंचायतों में रोस्टरवार ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। पंचायतों में सफल ग्राम सभा के आयोजन को लेकर प्रखंड स्तर पर रोस्टर तैयार कर पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। ताकि पंचायतों में मुखिया की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन कर योजनाओं का चयन किया जा सके। इन योजनाओं के चयन में टायड एवं अनटायड से संबंधित योजनाओं के चयन पर विशेष बल दिया जा रहा है। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्तर पर विकास के लिए योजनाओं को चयनित किया जा सके। इसके अंतर्गत प्रत्येक छोटे बड़े पंचायतों में आबादी एवं क्षेत्रफल के अनुसार करीब 80 लाख से एक करोड़ 20 लाख अनुमानित लागत राशि के आलोक में योजनाओं को चयनित किया जाएगा। इस दौरान ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर प्रस्तुत बजट राशि के आलोक में करीब 20 फीसद राशि की अनुमानित लागत खर्च के अनुसार योजनाओं का चयन किया जाएगा।
ग्राम सभा में चयनित योजनाओं को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड के बाद पंचायतों को मिलेगी राशि
जिले के सभी पंचायतों में शुरू हो रहे एक दिसंबर से शुरू हो रहे ग्राम सभा में सामुदायिक विकास को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का चयन किया जाएगा। समाज के सभी समुदाय के लोगों का समान विकास हो सके। इन योजनाओं के चयन के बाद पंचायत स्तर पर कार्यरत कार्यपालक सहायकों द्वारा ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर योजनाओ की प्रविष्टी की जाएगी। ग्राम सभा में चयनित योजनाओं के प्रविष्टी के दौरान आवंटित बजट को ध्यान में रखते हुए 20 प्रतिशत अधिक राशि के योजनाओं को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
20 प्रखंडों के प्रमुख स्तर पर 30 करोड़ रूपये के योजनाओं को होगा चयन
जिले में सबकी योजना सबका विकास को ध्यान में रखते हुए सरकार ने हर स्तर पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से योजना तैयार कराया जा रहा है। इस बार पंचायत समिति स्तर से भी योजनाओं का चयन किया जाएगा। जिसके लिए प्रखंड प्रमुख से योजनाओं को चयनित कर ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। जानकारी के अनुसार जिले के प्रत्येक प्रखंड प्रमुख से करीब 1.20 से 2 करोड़ अनुमानित लागत राशि के आलोक में योजनाओं का चयन किया जा रहा है। जानकारों के अनुसार जिले के 20 प्रखंडों में प्रमुख स्तर पर करीब 30 करोड़ की अनुमानित लागत राशि के आलोक में योजनाओं का चयन का ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर प्रविष्टी करने का कार्य किया जा रहा है। इसमें भी ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर प्रस्तुत बजट के आलोक में करीब 20 प्रतिशत अधिक राशि का योजना तैयार कर ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
प्रखंड स्तर पर बीडीओ व प्रमुख और पंचायत स्तर पर मुखिया व पंचायत सचिव के हस्ताक्षर से चयनित योजनाएं होगें अपलोड
सबकी योजना सबकी विकास को ध्यान में रखते हुए प्रखंड स्तर एवं पंचायत स्तर पर चयनित योजनाओं को ई-ग्राम स्वाराज पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इस दौरान चयनति योजनाओं के विहित प्रपत्र पर प्रखंड स्तर पर प्रखंड प्रमुख और पंचायत स्तर पर मुखिया एवं पंचायत सचिव का हस्ताक्षर होगा। इस हस्ताक्षरित प्रपत्र को पंचायत स्तर पर कार्यरत कार्यपालक सहायकों द्वारा ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर योजना अपलोड होने के बाद वर्ष 2021-22 में मिलेगी राशि
वर्ष 2021-22 में जिले के 323 पंचायतों के विकास के लिए करीब 320 करोड़ रूपये आवंटित होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिससे की पंचायतों का समुचित विकास हो सके। जानकारों की माने तो सबकी योजना सबका विकास यानी जीपीडीपी के अंतर्गत ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर योजनाओं की प्रविष्टी के बाद प्रत्येक पंचायत में करीब 80 लाख से एक करोड़ 20 लाख रूपये तक 15वीं वित्त आयोग के तहत राशि दी जाएगी। जो टायड एवं अनटायड के तहत विभाजित होंगे। ये राशि प्रखंड एवं पंचायत स्तर टायड एवं अनटायड के नाम से खुले बैंक खातें में आएंगी।
सारण के एक भी प्रखंड प्रमुख ने नहीं दिया योजना, ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर प्रविष्टी बाधित
सबकी योजना सबका विकास यानी जीपीडीपी तैयार करने के लिए निर्वाचित जनप्रतिनिधि रूची नहीं दिखा रहे है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिले के 20 प्रखंडों में पंचायत समिति स्तर पर योजनाओं का चयनकर विहित प्रपत्र में प्रमुख द्वारा अभी तक नहीं दिया है। जिससे ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर योजनाओं की प्रविष्टी नहीं की जा सकी है। इससे सबकी योजना सबका विकास का कार्य बाधित हो गया है। हालांकि प्रखंड स्तर के पदाधिकारी एवं कर्मी अपने स्तर से कार्य को संपादित करने में लगे हुए है। प्रमुख स्तर से विहित प्रपत्र में योजना नहीं मिलने के कारण अभी तक किसी भी प्रखंड में ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं किया जा सका है। जिसका खामियाजा सभी प्रखंड के पंचायत राज कार्यालय में कार्यरत कर्मियों पर देखने को मिल रहा है। जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए जिले के सभी प्रखंडों के पंचायत राज विभाग में कार्यरत लेखापाल सह आईटी सहायकों से जवाब-तलब किया है। उन्होंने पंचायत समिति स्तर पर ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं होने पर कार्रवाई का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी प्रखंडों के प्रमुख से समन्वय स्थापित कर विहित प्रपत्र में योजनाओं को प्राप्त कर ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड कराने का निर्देश दिया है। ताकि इसके बाद पंचायतों के ग्राम सभा में चयनित योजनाओं को भी ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करने का कार्य ससमय पुरा किया जा सके।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा