विश्व एड्स दिवस पर प्रत्येक राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई आयोजित करेगी जागरूकता कार्यक्रम
छपरा (के. के. सिंह सेंगर)। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर प्रत्येक राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई को अनिवार्य रूप से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने होंगे। निदेशानुसार सभी एनएसएस की इकाइयों को एड्स दिवस के अवसर पर एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए क्विज़, वाद विवाद प्रतियोगिता, लेख प्रतियोगिता, दीवार लेखन आदि के द्वारा अथवा एड्स के नियंत्रण के लिए जागरूकता फैलाने हेतु रैली निकालकर करना है। सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ध्यान रखते हुए मास्क लगाकर, सात-सात का समूह बनाकर जागरूकता रैली करना है। रैली अपने गोद लिए हुए गांव में ही करनी है। जिससे गांव के लोग जागरूक हो सकें। विदित हो कि सभी इकाइयों को नियमित कार्यक्रम के लिये पूर्व में ही राशि दे दी गई है। यदि किसी इकाई में कार्यक्रम नहीं होते हैं तो उस कार्यक्रम पदाधिकारी को अकर्मण्यता का प्रमाणपत्र विश्वविद्यालय की तरफ से देकर उसे तत्काल हटाते हुए दूसरे कार्यक्रम पदाधिकारी की नियुक्ति कर दी जाएगी। ऐसा कुलपति प्रो फारुक अली ने परामर्श दात्री समिति में घोषित किया है। इसकी जानकारी जेपीयू के पीआरओ डॉ हरिश्चंद ने दी है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि