कोरोना के बीच छठ व्रतियों ने दिया अपने घरों में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य
जलालपुर(सारण)। प्रखंड क्षेत्र में चैत्र छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन व्रतियों ने अपने घरों में रहकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया तथा नमन किया। राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन में अपने घरो मे रहने को विवश लोगो ने आस्था के इस महान पर्व मे राष्ट्रधर्म का पालन करते हुए घर की छतों पर, परिसरो में छठी मैया की प्रतिमा को स्थापित किया तथा कृत्रिम तालाब बना अर्घ्य अर्पित किया। सोमवार को सुबह से छठी मईया का पवित्र प्रसाद ठेकुआ बनाने के बाद शाम होते ही दउड़ा,कलसूप में में नारियल ,मौसमी फल, ठेकुआ पूरी, अक्षत ,पान ,फूल, कसैली, चना के साथ छठी मैया की प्रतिमा के पास पहुंचे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्थान ग्रहण किया। इसी क्रम में छठी मैया के पारंपरिक मंगल गीतों का गायन करते हुए सूर्य को गायत्री मंत्र के साथ अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की।
क्षेत्र के देवरिया कोपा, अनवल, सम्होता , मुसेहरी बनकटा, बलडीहा मैनपुरा भटवलिया, हसुलाही, मंगोलापुर संवरी , कुमना ,साधपुर बल्ली ,जलालपुर, मिश्रवलिया बिशनपुरा ,किशनपुर ,माधोपुर बंगरा, भटकेसरी, मानपुर सहित कई गांवो में छठ व्रतियों ने अपने-अपने घरों, दलान परिसरों मे अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देते हुए नमन किया और इस वैश्विक महामारी से मानव जाति के बचाव के लिए छठी मैया से प्रार्थना की।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा