यूपी से आने वाले दर्जनो जिले के सैकडों लोगों का मांझी में हुआ स्वास्थ्य जांच
मांझी(सारण)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सोमवार को विभिन्न प्रदेशों से अलग-अलग वाहनों से यूपी-बिहार बाॅर्डर के जयप्रभा सेतु से होकर मांझी पहुंचे 564 प्रवासियों की चिकित्सकों के द्वारा गहन जाँच की गई। जिनमें बिहार के कटिहार जिले के 37, वैशाली के 28, समस्तीपुर के 38, सीवान के 43, गोपालगंज के 16, बांका के 01, मुजफ्फरपुर के 141, मधेपुरा के 03, आरा के 02, नालंदा के 02, जमुई के 04, मोतिहारी के 40, मधुबनी के 17, सीतामढ़ी के 18, पूर्णिया के 01, गया के 01, दरभंगा के 12, औरंगाबाद के 60, यूपी के 13, प. बंगाल के 05, शिवहर के 02, भागलपुर के 36, सहरसा के 04 व खगडिया के 02 के लोग शामिल हैं। हालांकि सोमवार को भी हुई जाँच में किसी भी प्रवासी के अंदर कोरोना के लक्षण नही पाये गए। हालाँकि उन्हें अपने गांव पहुंचने पर भी एहतियात बरतने की सलाह दी गई। जाँच के बाद उन्हें ठहराव स्थल तक पहुंचाया गया। बता दें कि प्रशासन द्वारा मांझी में आधा दर्जन केन्द्रों पर जाँच व ठहरने की व्यवस्था की गई है। उसके बाद सरकारी स्तर पर बसों के द्वारा प्रवासियों को उनके गृह जिला मुख्यालय तक भेजा जा रहा है। मौके पर बीडीओ नील कमल, सीओ दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा, चिकित्सा प्रभारी डॉ रोहित कुमार सहित जिले के कई वरीय पदाधिकारी तथा स्थानीय कर्मचारी आदि मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा