शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा फरवरी का वेतन रोकने के फैसले से शिक्षको में आक्रोश
तरैया(सारण)। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन द्वारा शिक्षकों के फरवरी माह के वेतन रोकने के फैसले पर शिक्षकों ने आक्रोश जताया है।प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेश्वर सिंह,सचिव मुन्ना प्रसाद एवं परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने मुख्य सचिव पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक हड़ताल में रहने के बाद भी सरकार के साथ कोरोना जागरूकता अभियान चला रही थी।गाँव-गाँव लोगो को जागरूक कर रहे थे।कोरोना के कारण लॉक डाउन की इस घड़ी में सरकार को शिक्षकों को फरवरी और मार्च दोनों का वेतन अन्य राज्यो की तरह दे देना चाहिए।लेकिन मुख्य सचिव का यह फैसला इस विकट घड़ी में आया है।जिससे शिक्षकों में काफी आक्रोश है।आज भी उन विद्यालयों के शिक्षक जिस विद्यालय को आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है अपने जान की परवाह किये बिना अपने ड्यूटी पर लगे हुए है।ऐसे में सरकार को इस विकट घड़ी में वेतन पर रोक नहीं लगाना चाहिए।इस घड़ी में यह फैसला काफी निंदनीय है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा