मांझी जयप्रभा सेतु पार यूपी से बिहार आने वाले लोगों के लिए खुला आश्रय केन्द्र, मेडिकल जांच के घर पहुंचाने की हुई व्यवस्था
छपरा (सारण)। कोरोना संक्रमण के रोकथाम, सुरक्षा के दृष्टिकोण से लागू किए गए लाॅकडाउन के चलते सीमावर्ती राज्य उतर प्रदेश से बड़ी संख्या में बसो के द्वारा व्यक्तियों को बिहार राज्य भेजा जा रहा है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन, सारण छपरा द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र मांझी में 03 आश्रय गृह का निर्माण किया गया है। जो भी लोग जय प्रभा सेतु, मांझी के रास्ते बिहार में प्रवेश कर रहे हैं, उन्हे वहाँ रोक आश्रय गृह में भोजन कराने एवं समुचित मेडिकल जांचोपरांत उनके गंतव्य स्थान तक पहुचाने का कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्य की समीक्षा आज दिनांक 30/03/2020 को छपरा सदर के अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के द्वारा किया गया। साथ ही साथ बताया गया की इन आगन्तुओं को कोई असुविधा न हो इस हेतु दिन-रात पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा बिहार के वैसे लोग जो बाहर के राज्यो में फंसे हुए हैं, उन्हे भी वहाँ के स्थानीय प्रशासन से वार्तालाप कर खाद्य सामाग्री उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा इंजीनीयरिंग कॉलेज छपरा में बनाए गए आश्रय गृह का भी समीक्षा किया गया। जब सारा भारत लौकडाउन है तब जिला प्रशासन के पदाधिकारी एवं कर्मी द्वारा दिन-रात एक करके कार्य किया जा रहा है। बाहर से पहुंचे हुए लोगो कि स्क्रीनिंग करवाकर सकुसल उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है तथा लोगो को किसी आवश्यक वस्तुओं कि कोई कमी न हो इसको लेकर दुकानदारो से मिलकर उन्हे होम डेलीवरी के लिए राजी किया जा रहा है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी