मैट्रिक व इंटर पास बेटियों को सिलाई मशीन देकर किया जाएगा सम्मानित
मांझी/दाउदपुर(सारण)। सामाजिक काम में अग्रणी भूमिका निभाने वाले पंचायत राज बंगरा गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता व भावी मुखिया प्रत्याशी प्रभाकर दुबे उर्फ मुन्ना बाबा ने पंचायत के मैट्रिक एवं इंटर पास सभी बेटियों को सिलाई मशीन देकर सम्मानित करने की घोषणा की है। उक्त बातें बंगरा पंचायत स्थित फक्कड़ बाबा के परिसर पर ई सच्चिदानन्द राय विधान पार्षद सारण निकाय के ऐच्छिक कोष से निर्मित होने वाले चबूतरा व शेड निर्माण के भूमि पूजन के दौरान कही। उक्त कार्य का शुभारम्भ पंचायत के पूर्व मुखिया उमाशंकर सिंह ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया। श्री दुबे ने बताया कि पंचायत के 2020-21 में इंटर व मैट्रिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी उत्रीण होने वाली सभी बेटियों को परीक्षा परिणाम आने के बाद पंचायत में एक समारोह आयोजित कर उपहार स्वरूप एक-एक सिलाई मशीन देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर पंचायत के अनेक गणमान्य व बुद्धिजीवी वर्ग के लोग उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के युग मे पढ़ाई के साथ-साथ बेटियों को हुनरमंद भी होना अति आवश्यक है। पंचायत समेत क्षेत्र के सभी बेटियां शिक्षा के साथ हुनरमंद बने यही हमारी सोच व एक छोटी सी पहल है। इस मौके पर अजय कुमार दुबे, बुटन बाबा, शम्भू जी, राजेश महतो, हरीश तिवारी आदि अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा