चौपाल में शामिल किसानों को विशेषज्ञों द्वारा कृषि संबंधि दी गई जानकारी
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। कृषि प्रधौगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के सौजन्य से शुक्रवार को सरेया पंचायत के कन्हौली संग्राम गांव में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। जहाँ शीतलहर और कुहासे के बावजूद भी दर्जनों किसानों ने चौपाल में शामिल हो विशेषज्ञों से सरकार प्रायोजित योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए उन्नत खेती के गुड़ सीखे।इस दौरान प्रखंड कृषि समन्वयक मनोज सिंह ने किसानों को मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना,बीज ग्राम योजना,ज़ीरो टिलेज योजना,वर्तमान में गेहूं की बीज पर मिलने वाली अनुदान योजना सहित रवि फसलों के बेहतर उत्पादन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई।वही प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक अनूप प्रकाश ने किसानों को बागवानी मिशन और मशरूम उत्पादन को लेकर जानकारी उपलब्ध कराई।साथ ही खेतों की उर्वरा शक्ति बनाये रखने के लिये समय-समय पर मिट्टी की जांच कराते हुए आवश्यकता अनुरूप ही उर्वरक का प्रयोग करने की सलाह दी गई एवं जैविक खेती करने पर जोर दिया गया।मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक अभिषेक कुमार, कृषि सलाहकार संजय पासवान, किसान भृगुनाथ सिंह, अजय सिंह, मनमोहन सिंह, जयप्रकाश सिंह, बबन सिंह, रामेश्वर कुंवर, राहुल सिंह सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा