मशरक के आरबीएस चिकित्सक के साथ सहाजितपुर पुलिस ने की जमकर मारपीट
पंकज कुमार सिंह।मशरक
मशरक(सारण)। पीएचसी में कार्यरत आरबीएस चिकित्सक के साथ सहाजितपुर थाना पुलिस ने ड्यूटी पर मशरक पीएचसी आने के दौरान आरबीएस चिकित्सक के साथ मारपीट कर घायलावस्था में थाने ले जाकर वहां भी मारपीट का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी होते ही जांच के लिए मढ़ौरा एसडीओ बिनोद तिवारी और मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने मशरक पीएचसी पहुंचे। जहां घायल चिकित्सक से मारपीट की घटना की जानकारी ली और मामले की जांच के लिए घटना वाले थाना चलें गये। मामले में डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है दोषी पुलिसकर्मी पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पीएचसी परिसर में सीओ ललित कुमार सिंह, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप समेत सभी चिकित्सक और कर्मचारी मौजूद थे। चिकित्सक की पिटाई से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। घटना के बारे में घायल चिकित्सक संजीव कुमार सिह ने बताया कि वे मशरक पीएचसी में आरबीएस चिकित्सक के रूप में कार्यरत है और कोरोना वायरस संक्रमण के चलते गांवों में बाहर से आये लोगों और पंचायत में बने आइसोलेशन कैम्प में जांच की ड्यूटी लगीं है, उसी ड्यूटी में घर से सुबह जा रहे कि सहाजितपुर थाना पुलिस एएसआइ शिवनंदन पासवान ने दल बल के साथ मशरक सहाजितपुर पर मानोपाली मोड़ पर जांच के लिए रोका गया। जिसपर उन्होंने बताया कि वे चिकित्सक है और अपना आईकार्ड दिखाया तो थाना एएसआइ ने उनकी एक बात ना सुनी और मारपीट करते हुए भद्दी-भद्दी गालियां देकर अपने कब्जे में लेकर फिर थाने में बंद कर जमकर पिटाई की । जिससे चिकित्सक गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में मौके पर घायल चिकित्सक के गांव के मुखिया ने थाने पहुंच चिकित्सक को छुड़वाया। चिकित्सक ने बताया कि पुलिस ने उनसे सादे कागज पर कुछ लिखवा कर हस्ताक्षर भी करवा लिया। फिर घायल चिकित्सक इलाज कराकर मशरक पीएचसी पहुंचे जहा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने पूछताछ कर पुलिस कर्मी पर गंभीर कारवाई करने की बात कहते हुए सहाजितपुर थाना जांच के लिए चलें गये।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि