कम परीक्षार्थी वाले विषयों के परीक्षा समाप्त होने के दूसरे दिन दिया जाएगा रिजल्ट
संजय कुमार पाण्डेय। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में परीक्षा मंडल की बैठक संपन्न हुई। शनिवार के दिन हुई इस बैठक में पीजी फोर्थ सेमेस्टर की चल रही परीक्षा के संचालन एवं शीघ्र परीक्षाफल प्रकाशित करने के संबंध में पदाधिकारियों द्वारा विचार विमर्श किया गया। तथा यह फैसला लिया गया कि जिन विषयों में परीक्षार्थी कम है उनका परीक्षा फल परीक्षा समाप्ति के दूसरे दिन ही प्रकाशित कर दिया जाएगा। इस बैठक में सभी डीनो के द्वारा सहमति बनी कि मंगलवार को पुनः बैठक की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से प्रोफेसर एके झा, प्रोफेसर गजेंद्र कुमार, प्रोफेसर एके सिंह, एआर शफी, परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार शामिल थे। परीक्षा मंडल की बैठक की अध्यक्षता जेपीयू के कुलपति डॉक्टर फारूक अली ने स्वयं की। वही बिहार यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन को शोध पत्र भेजने के लिए भी सभी संकायाध्यक्षों की बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉक्टर फारूक अली के द्वारा की गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा