परसा (सारण)- थाना क्षेत्र के परसौना गाँव में नाबालिक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास के मामले में किशोरी के बड़े पिता ने गाँव के तीन युवको पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया।प्राथमिकी में बताया गया है कि किशोरी मंगलवार को दोपहर में घर के समीप खेत में शौच करने गई थी।इसी क्रम सुरेन्द्र राय का पुत्र राजू कुमार राय गोरख राय का पुत्र मिथिलेश राय तथा अभी राय का पुत्र प्रदीप राय दुष्कर्म में शामिल था।जिसमे राजू राय ने किशोरी को उठाकर गढे में ले जाकर कपड़े उतारने के लिए बोला जिसका बिरोध करने पर राजू रॉय ने किशोरी के साथ मनमानी दुष्कर्म करने तथा मिथलेश राय व प्रदीप राय द्वारा आने जाने वाले राहगीर पर नजर रखने का आरोप लगाया गया है।प्राथमिकी के उपरांत किशोरी को पुलिस ने 164 ब्यान तथा मेडिकल जाँच के लिए छपरा भेजा। मामले को लेकर सोनपुर डीएसपी अतुन दता द्वारा पीड़ित किशोरी और परिजनों से घटना की जनकारी लिया गया।पुलिस घटना की उद्भेदन में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा