घर में घुस युवती को जबरन भगाने का किया प्रयास, विरोध करने पर युवती के पिता पर देशी कट्टा तान दी, प्राथमिकी दर्ज
राष्ट्रनयक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। मध्य रात्रि में युवक ने चार मित्रों के साथ घर में घुस युवती को जबरन भगाने का प्रयास किया। विरोध करने पर युवक ने युवती के पिता पर देशी कट्टा तान दी। मामले की प्राथमिकी बनियापुर थाने में पिता ने दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में डाढ़ीबाढ़ी निवासी 22 वर्षीय सरोज राय सहित तीन अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है। बताया गया है कि नामजद युवक तीन लोगों के साथ लगभग एक बजे रात्रि को घर में घुस गया वह युवती को जबरन भगाने का प्रयास कर रहा था। देर रात घर में बोलचाल व खटपट की आवाज सुन युवती के पिता व भाई जब घर के अंदर गए तो चार युवकों को देख भौचक्क हो गए। इसी बीच नामजद युवक ने देशी कट्टा निकाल जानलेवा हमला करने की धमकी दी। शोर सुन घर के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद सभी नामजद भागने लगे इसी बीच युवक का कट्टा घटना स्थल पर ही गिर गया। नामजद घर का मोबाईल लेकर भाग गया है। पिता ने बताया है कि कुछ ही दिनों पूर्व नामजद युवक उनकी बेटी ( युवती) को लेकर भाग गया था जिसकी खोजबीन की गई। बाद में इस मामले को पंचायत के माध्यम से सुलझाया गया। पंचायत के फैसले के बाद दोनों युवक युवती अलग- अलग अपने अपने घर रह रहे थे। परिजनों ने जब्त देशी कट्टा पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। साथ ही अग्रेतर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस नामजद युवकों के विषय में पता लगाने में जूटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा