तीन से चार दिनो में अधिप्राप्ति की राशि का भुगतान किसानों को कर दिया जाये: जिलाधिकारी
राष्ट्रनयक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा समाहरणालय सभागार में सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, अंकेक्षण पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी के साथ पैक्सों एवं व्यापार मंडलों के द्वारा सारण जिला में की जा रही धान अधिप्राप्ति की गहन समीक्षा की गयी एवं जिलाधिकारी के द्वारा सभी पैक्स और व्यापार मंडलों को तीन से चार दिन में अधिप्राप्ति की राशि का भुगतान किसानों को करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को किये जाने वाले भुगतान में विलम्ब नहीं होनी चाहिए। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया की अभी तक 1653 मैट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की गयी है। उनके द्वारा बताया गया कि अभी तक 3446 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें 1931 रैयती किसानों एवं 1515 गैर रैयती किसानों के आवेदन हैं। जिलाधिकारी द्वारा 12 हजार आवेदन प्राप्त करने का लक्ष्य दिया गया एवं किसानों के पंजीकरण के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिप्राप्ति में कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए न हीं किसी को कोई समस्या होनी चाहिए। जिलाधिकारी के द्वारा इसके लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी को उनके कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बाया कि मोबाईल नं0-7781849339 पर कार्यालय अवधि में धान अधिप्राप्ति के संबंध कोई शिकायत या सूचना दी जा सकती है जिसका त्वरित हल निकाली जाएगी। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा वैसे पैक्स जिनका अंकेक्षण अभी तक नहीं हुआ है या किसी कारण से लम्बित है उनका अंकेक्षण शीघ्र करा लेने का निर्देश दिया गया तथा कहा गया कि जो पैक्स अध्यक्ष इस कार्य में सहयोग नहीं करेंगे उनके विरूद्ध सहकारिता अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा