पटना में कोरोना पीड़ित महिला हुई स्वस्थ..चिकित्सकों का किया आभार व्यक्त
पटना। बिहार खासकर पटना के लिए एक अच्छी खबर आई है, पटना की पहली कोरोना पीड़िता अब बिल्कुल ठीक हो अपने घर लौट गई है। कोरोना से जंग जीत चुकी महिला ने बताया की मैं पहली पेसेंट हूँ जो कोविड से बच गई हूँ, 20 मार्च को एम्स पटना में मेरा जांच हुआ था और 22 को रिपोर्ट आया जिसमे मैं पॉजिटिव पाई गई। जिसके तुरंत बाद मुझे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था और ग्यारह दिनों बाद दो निगेटिव रिजल्ट आने के बाद मैं वहाँ से डिस्चार्ज हुई हूँ। मेरे यहाँ मेरा बेटा 5 मार्च को इटली से आया था तो मेरे बेटे और पति दोनो का भी जांच हुआ जिसमें उनका रिपोर्ट निगेटिव आया है, अभी मुझे घर में 14 दिन के क्वारन्टीन के लिए बोला गया है तो मैं अभी घर के अंदर ही बैठूंगी और समाज से मेरा कहना है कि जो सूचनाएं हमे सरकार द्वारा दी जा रही है, उसका पूर्ण रूप से पालन करें, जितना हो सके घर पर ही रहे घर से बाहर न निकले और सबसे बड़ी बात ये की खुदा पर भरोसा रखिये क्योंकि वहीं हमको चंगा करता है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल