शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न होगी आवासीय विधालय सिमुलतला की परीक्षा: जिलाधिकारी
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बताया गया कि बिहार विधालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित सिमुलतला आवासीय विधालय, सिमुलतला, जमुई के कक्षा-6 में सत्र 2021-22 के लिए नामांकण हेतु प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा-2021 दिनांक 17 दिसम्बर को जिला मुख्यालय के दो परीक्षा केन्द्र, जिला स्कूल और विशेश्वर सेमिनरी उच्च विद्यालय, छपरा में आयोजित किया जाएगा। जिसमें 361 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा का आयोजन एक पाली में अपराह्न 1:00 बजे से 3:30 बजे अपराह्न तक किया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सषस्त्र बल, महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है जो परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटा पूर्व अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँचकर परीक्षा समाप्ति के उपरांत तक विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे। परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, छपरा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, छपरा रहेंगे जो परीक्षा केन्द्र का भ्रमण कर परीक्षा को स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी के द्वारा सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया कि वे परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लान कोविड-19 के मद्देनजर निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षार्थी बच्चें है इसलिए उन्हें कातारबद्ध तरिके से समाजिक दूरी का अनुपालन कराते हुए परीक्षा कक्ष में प्रवेश कराया जाय। परीक्षा के अवधि में सभी के लिए मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वारा पर ही परीक्षार्थियों की जाँच थर्मोगन से कराया जाएगा । परीक्षा शुरु होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, ग्रॉफ पेपर, मोबाईल फोन, चिट पुर्जा, कॉपी-किताब, चाकू, माचिस, ब्लेड, इलेक्ट्रॉनिक गजट आदि के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।
अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा को परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लगायी गयी है। परीक्षा के लिए अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका नं0-06152-242444 है। जो परीक्षा के दिन प्रातः 10:00 बजे से 5:00 बजे संध्या तक कार्यरत रहेगा। जिस पर परीक्षा से संबंधित सूचना दी जा सकेगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा