रिकॉर्ड समय में परीक्षा विभाग ने दिया बीएड का रिजल्ट
संजय कुमार पाण्डेय की रिर्पोट।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा 2020 की बीएड की सेकंड ईयर की परीक्षा का परीक्षा फल रिकॉर्ड समय में देकर एक रिकॉर्ड कायम कर दिया गया है । बुधवार को परीक्षा मंडल की हुई बैठक में बीएड 2020 के सेकंड ईयर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि कुल 536 विद्यार्थियों में से 527 उतीर्ण हुए जिसका प्रतिशत 98 से ज्यादा है। वही फेल, एक्सपेल्ड एवं एब्सेंट परीक्षार्थियों की संख्या 9 रही । परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा समाप्ति के तुरंत बाद परीक्षाफल प्रकाशित कर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के द्वारा एक रिकॉर्ड कायम किया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा