आशा कार्यकर्ता की बहाली में अनियमितता की शिकायत
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के सरेया बसंत गांव में आशा कार्यकर्ता की बहाली में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में उक्त गांव निवासी प्रभाकर सिंह ने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी सारण, शल्य चिकित्सा पदाधिकारी सारण, निर्वाची पदाधिकारी तरैया को सौंपा है। कहा गया है कि सिंकी कुमारी पति कुमारेंद्र कांत का चयन आशा कार्यकर्ता के रूप में दूसरे पंचायत सरेया रत्नाकर के वार्ड नंबर 14 में गलत तरीके से किया गया है। इसके लिए बीएलओ द्वारा अवैध तरीके से सरेया रत्नाकर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में नाम दर्ज कराया गया है। जबकि उक्त महिला का घर डेवढ़ी पंचायत के सरेया बसंत गांव के वार्ड नंबर 14 में अवस्थित है तथा वहां के मतदाता सूची में भी नाम दर्ज है। इसके अलावा उन्होंने सरेयारत्नाकर पंचायत के मुखिया पर भी आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत राज सरेयारत्नाकर पंचायत के मुखिया ने अपने आवास पर ग्राम सभा की कार्यवाही पूरी कर आशा कार्यकर्ता के रूप में सिंकी कुमारी के नाम का प्रस्ताव पारित कर दिया है। इसकी सूचना उस वार्ड और पंचायत के लोगों को नहीं है। शिकायतकर्ता श्री सिंह ने आगे लिखा है कि चिकित्सा पदाधिकारी, रेफरल अस्पताल तरैया ने रिंकी कुमारी के द्वारा दिए गए दस्तावेज का भौतिक सत्यापन नहीं किया गया और उसे आशा कार्यकर्ता के रूप में बहाली कर दी गई। शिकायतकर्ता ने आशा कार्यकर्ता के रूप में बहाली करने में ग्राम पंचायत राज सरेयारत्नाकर पंचायत के मुखिया, वार्ड नंबर 14 के वार्ड सदस्य, मतदान स्तरीय पदाधिकारी एवं चिकित्सा पदाधिकारी को आरोपित करते हुए जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा