तरैया आरटीपीएस काउंटर पर नहीं जमा हो रहे जाति, आवासीय के आवेदन, डीसीएलआर ने की जांच
- नेट कनेक्शन जलने से कार्य की रफ्तार बिल्कुल धीमी, मार्केट से पैसे देकर लोग करा रहे ऑनलाइन आवेदन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण) (रंजन श्रीवास्तव)। तरैया प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित आरटीपीएस काउंटर पर जाति, आवासीय, आय तथा अन्य प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन पत्र लेना बंद कर दिया गया है। इस आश्य का एक सूचना दीवाल पर चिपका दिया गया है, तथा जाति, आवासीय, आय तथा अन्य प्रमाण पत्रों के लिए सर्विसप्लस ऑनलाइन अप्लाई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने का आदेश निर्गत किया गया है। इस आदेश के बाद से जाति, आवासीय, आय, तथा अन्य प्रमाण पत्र बनवाने वाले आवेदक इधर- उधर बाजार में साईबर कैफे का चक्कर लगा रहें। वही तरैया क्षेत्र में नेट की स्पीड काफी धीमी होने के कारण उनका आवेदन अप्लाई नही हो पा रहा है। जिस कारण लोग काफी परेशान हो रहे है। इस सम्बंध में पूछने पर आईटी सहायक अमित कुमार ने बताया कि आरटीपीएस कार्यालय में लगे नेटवर्क कनेक्टिविटी विश्वमान इंटरनेट सेवा कई महीनों से जला पड़ा है। जिसकी सूचना विभाग को दिया जा चुका है। इंटरनेट सेवा नहीं मिलने के कारण काउंटर पर सर्विसपल्स सेवा शुरू नहीं हो पा रही है। मोबाइल के इंटरनेट से अच्छा स्पीड नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं बुधवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत भूमि सुधार उप समाहर्ता मढ़ौरा रवि शंकर शर्मा ने आरटीपीएस कार्यालय का जांच किया। जांच के दौरान लंबित प्रमाण पत्र, रिजेक्ट प्रमाण पत्र, तथा म्यूटेशन इत्यादि की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने साफ सफाई, वेब कैमरा काउंटर के समय सीमा का निर्धारण, संचिका व कागजात के रखरखाव की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, काउंटर पर बिचौलियों की सक्रियता इत्यादि बिंदुओं की जांच की। वहीं आरटीपीएस कार्यालय के इंटरनेट सेवा के बारे में पूछने पर डीसीएलआर श्री शर्मा ने बताया कि विश्वमान इंटरनेट सेवा बहुत धीमी गति से कार्य कर रहा है। जिसकी रिपोर्ट आगें विभाग को भेजी जा रही है। इंटरनेट सेवा सही होते ही बहुत जल्द आरटीपीएस काउंटर पर सर्विसपल्स के माध्यम से लोगों को सभी सुविधाएं मिलने लगेगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा