जमीनी विवाद में हुई मारपीट में चार घायल, प्राथमिकी दर्ज
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
सारण/तरैया। थाना क्षेत्र के सरेया बसंत गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस सम्बंध में उक्त गांव निवासी चन्देश्वर सिंह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि मेरा लड़का लव कुमार खेत में लगे लहसुन देखने गया हुआ था। उसी समय राजेश कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, विकेश कुमार सिंह आये और बोले कि हमारा इस खेत में हिस्सा है। लहसुन कबार दो, तब मेरा लड़का बोला कि यह हमारा है। इसी पर वे लोग मारपीट करने लगे। हल्ला सुनकर मैं बचाने गया तो राकेश सिंह दाब से मारकर जख्मी कर दिये। बचाने गए मेरे भाई दिनेश्वर सिंह तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिये। इस दौरान मेरी पत्नी को निर्मला देवी मारने लगी तथा गले से मंगल सूत्र नोच लिया। मारपीट में सात-आठ अज्ञात व्यक्ति भी शामिल थे। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा