जमीनी विवाद में हुई मारपीट में चार घायल, प्राथमिकी दर्ज
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
सारण/तरैया। थाना क्षेत्र के सरेया बसंत गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस सम्बंध में उक्त गांव निवासी चन्देश्वर सिंह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि मेरा लड़का लव कुमार खेत में लगे लहसुन देखने गया हुआ था। उसी समय राजेश कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, विकेश कुमार सिंह आये और बोले कि हमारा इस खेत में हिस्सा है। लहसुन कबार दो, तब मेरा लड़का बोला कि यह हमारा है। इसी पर वे लोग मारपीट करने लगे। हल्ला सुनकर मैं बचाने गया तो राकेश सिंह दाब से मारकर जख्मी कर दिये। बचाने गए मेरे भाई दिनेश्वर सिंह तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिये। इस दौरान मेरी पत्नी को निर्मला देवी मारने लगी तथा गले से मंगल सूत्र नोच लिया। मारपीट में सात-आठ अज्ञात व्यक्ति भी शामिल थे। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी