स्नातक प्रथम खंड के नामांकन में छात्रों से अधिक रूपये लेने वाले कॉलेज के प्राचार्य लौटाएंगे राशि
संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ यू एस ओझा ने एक पत्र जारी करते हुए विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालय के प्राचार्यो एवं प्रभारी प्राचार्यो को सूचित किया है कि स्नातक प्रथम खंड 2020 – 23 में निर्धारित नामांकन शुल्क से जो अधिक रुपए लिए गए हैं उन रुपयों को छात्रों में लौटाना पड़ेगा । पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि नामांकन के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लेने की स्थिति में उसे संबंधित विद्यार्थियों को वापस करना है, जिसे इस निर्णय को अक्षरसः पालन करना सभी प्राचार्य सुनिश्चित करेंगे। बताते चलें कि अधिक शुल्क लेने का आरोप लगाते हुए विगत दिनों छात्र संगठन आर एस ए के द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में हंगामा करते हुए कुलपति का पुतला दहन किया गया था । उसके बाद पदाधिकारियों के द्वारा निर्णय लेते हुए 16 दिसंबर को विश्वविद्यालय से सम्बद्ध एवं अंगीभूत महाविद्यालय के प्राचार्यो की बैठक बुलाई गई तथा इस बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। उक्त बातों की जानकारी जेपीयू के अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ यू एस ओझा ने अपने पत्र के माध्यम से दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा