खड़े कार में ट्रक ने मारा ठोकर, बाल-बाल बचे कार सवार
सारण/तरैया। थाना क्षेत्र के तरैया बाजार पर खड़ी क्विड कार में एक ट्रक ने ठोकर मार दिया। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए। इस सम्बंध में बसंतपुर थाना क्षेत्र के खोड़ीपकर गांव निवासी नवीन कुमार ने तरैया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि क्विड कार में चार लोग सवार होकर पटना से घर लौट रहे थे कि रास्ते में तरैया बाजार पर पानी लेने के लिए सड़क के बाई ओर उचित जगह पर गाड़ी खड़े किए हुए थे। तब तक पीछे से तेज रफ्तार से आ रही थी। जिसके चालक ने तेजी व लापरवाही से जान बूझकर मेरी खड़ी कार में टक्कर मार दिया। जिससे क्विड कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हमलोगों की जान जा सकती थी। लेकिन हमलोग बाल-बाल बच गए। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी