सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमाने के विरुद्ध सीओ ने दो दुकानों पर चलवाया जेसीबी
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। अंचलक्षेत्र के सिहोरिया में सीओ ने अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की। कार्रवाई के तहत सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमा बनावाये गए दो दुकानों को जेसीबी से तोड़ा गया। सीओ स्वामीनाथ राम ने बताया कि ग़ैरमजरुआ आम तथा ब्रह्मस्थान की तीन कट्ठा जमीन पर कुछ लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया था। जमीन पर कब्जाधारियों ने पक्का दुकान भी बनवाया था जिसकी सूचना सीओ को ग्रामीणों ने दी थी। सीओ ने जांच के बाद जमीन को कब्जा मुक्त करने का नोटिश भी भेजवाया गया था परन्तु बार बार नोटिश तामिला होने के बाद भी सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त नहीं किया गया था। सीओ ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच ग्रामीणों की उपस्थिति में अवैध दुकानों को जेसीबी से तोड़वा अतिक्रमण मुक्त करवाया। सरकारी जमीन से अतिक्रमण मुक्त की सूचना पर अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मचा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा