निर्धारित समय पर खाद्यान वितरण सुनिश्चित करायी जाय: जिलाधिकारी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा समाहरणालय सभागार में आपूर्ति टाक्स फोर्स की समीक्षात्मक बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्यानों का उठाव एवं वितरण निर्धारित समय सारणी के अनुसार हर हाल में कराना सुनिश्चित करायी जाय। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि नवम्बर माह के खाद्यान का वितरण अभी किया जा रहा है और दिसम्बर एवं जनवरी माह के खाद्यान का उठाव होना है। इस पर जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि नवम्बर माह के खाद्यान का वितरण 25 दिसम्बर तक करा दिया जाय एवं 25 दिसम्बर से माह दिसम्बर एवं जनवरी के खाद्यान का उठाव करते हुए इन दो माहों के खाद्यान का वितरण दिसम्बर के अंत-अंत तक प्रारंभ करा दिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एमओ वितरण के कार्य की निगरानी करेंगे एवं कहीं से शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को क्षेत्र में सत्त भ्रमणशील रह कर वितरण को मोनेटेरिंग करने का भी निर्देश दिया गया। सोनपुर एसडीओ को सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों की जाँच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी के साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, छपरा, एसडीओ सोनपुर, एएसडीओ छपरा एवं सभी एमओ उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा