बगैर कागजात व मास्क नहीं ले कर चलने वाले वाहनों का कटा चालान
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। सहाजितपुर थानाक्षेत्र के समीप एनएच 331 पर प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश ओझा के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहन के कागजात के साथ- साथ वाहन चालकों द्वारा मॉस्क लगाने की जांच की गई। जिन वाहन चालकों द्वारा मॉस्क नही लगाया गया था उन्हें आगे से मॉस्क लगाने की चेतावनी दी गई। अन्यथा दंडात्मक करवाई की बात कही गई। जांच के दौरान कई वाहन स्वामियों की चालान भी काटे गए। चेकिंग अभियान के दौरान जिन वाहन चालकों ने मॉस्क नहीं लगया था वे पुलिस के भय से मार्ग बदलकर खेत की पगडंडी अथवा लिंक मार्ग से अपने गंतब्य की ओर भागते दिखे। एसआई ने बताया कि कोरोना महामारी से बचने के लिये सड़क पर चलने के दौरान चेहरे पर मॉस्क का उपयोग करना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं बगैर कागजात वाहन चलाने वाली के विरुद्ध कार्रवाई आवश्यक है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा