नदी में डूबकर मृत दो किशोरियों के परिजनों को सीओ ने दिया चार चार लाख का अनुदान राशि का चेक
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। नदी में डूबकर मरे दो किशोरियों के परिजनों को सीओ ने चार चार लाख रुपये का अनुदान राशि का चेक प्रदान किया। जानकारी हो कि कुछ दिनों पूर्व अंचल क्षेत्र के धनगड़हा निवासी वकील मांझी की पुत्री अलका कुमारी तथा सोहइ गाजन निवासी सोनी कुमारी की मौत डूबकर हो गई थी। परिजनों ने अनुदान राशि के लिए आवेदन किया था। आवेदन के आलोक में जांचोपरांत रिपोर्ट सम्बन्धित विभाग में भेजा गया था जहां से स्वीकृति के बाद मृतक दोनो किशोरियों के परिजनों को यह राशि प्रदान की गई। सीओ ने बताया कि तीन माह पूर्व धनगढ़हा में नदी में डूबने से किशोरी की मौत हो गई थी। घण्टो शव की खोजबीन की गई थी। जिसके बाद शव बरामद हुआ था। सीओ ने बताया कि अनुदान राशि से परिजनों का मदद मिलेगी। मौके पर नाजिर महम्मद इजहार आलम, राजस्वकर्मी हरेंद्र राय सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा