भगवान मूर्ति में नही सबके अंदर है,सीताराम जाप का आयोजन
- पाखंड , आडम्बरों से बेहतर धर्म गरीब और असहाय का सहयोग करना: राजेन्द्र दास
मुरारी स्वामी की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। परसा प्रखंड के गंगोई गांव में शनिवार को सत्यनारायण साह के आवास पर फुलवरिया सेवा सदन द्वारा सैकड़ों गरीब असहाय और जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण की गई। मौके पर संत राजेंद्र दास जी महाराज एवं श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी ने कंबल वितरण किया। संत राजेंद्र दास ने कहा कि सभी प्राणियों में ईश्वर का वास है इसलिए गरीब असहाय और जरूरतमंदों को मदद करना चाहिए। पूर्व प्रचार्य अम्बिका राय ने कहा कि पखण्ड आडम्बरों से बेहतर किसी गरीब दुखियों को भोजन कराना। जरूरतमंदों की सहायता करना ही सच्चा धर्म हैं।सभी प्राणियों में ईश्वर बसते हैं, जितना हो सके लोगों का सहयोग करना चाहिए।शिक्षाविद अम्बिका राय ने कहाकि मन्दिर में पत्थर की मूर्ति के पूजन के नाम पर ढोंग रख पैसा इकट्ठा करते हैं।यदि मन्दिर में चढ़ावा नहीं आए तो पुजारी पण्डित भगवान को पूजने तक नही जाएंगे।जहाँ मन्दिर आमदनी नहीं वहां कोई पूजा करने वाला नही हैं।ईश्वर वस्तुओं के नही बल्कि सच्ची भगवानों के भूखें हैं।श्रद्धा से दो फूलों से भी पूजा हो सकती हैं।सन्त श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी ने कहाकि दान करने से पापों से मुक्ति मिलती हैं।मुखिया संघ के अध्यक्ष विजय राय,पैक्स अध्यक्ष मनोज राय ,मुखिया प्रत्याशी अभय कुमार गुड्डू,दिनेश कुमार मैनेजर राम,भगवान लाल सिंह,राम इकबाल सिंह,पंकज कुमार ,गजेंद्र कुमार गुप्ता,बिजेन्द्र प्रसाद काशीनाथ सिंह,सुदीश राय भरत राय,गुरुदेव नारायण साह,शत्रुध्न सिंह,राजकिशोर सहनी दिलीप सिंह,काली चरण सिंह,सत्यप्रकाश सिंह,आशा देवी आदि उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा