मकान के ईंट के बंटवारे को लेकर मारपीट, प्राथमिकी में सात नामजद
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
सारण/तरैया। थाना क्षेत्र के सरेया बसंत गांव में पुराने मकान की ईंट के बंटवारे को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल व्यक्तियों का इलाज पटना के दानापुर स्थित एक अस्पताल में चल रहा है। घायलों में उक्त गांव निवासी राजेश कुमार व राकेश कुमार का नाम शामिल हैं। अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष राजेश कुमार द्वारा दिए गए फर्द बयान के आधार पर तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें कहा गया है कि चंदेश्वर सिंह व उनका लड़का पंकज कुमार, व लव कुमार पुराने मकान से मेरे हिस्से की भी ईंट निकाल रहे थे। तो मैंने कहा कि आप अपने हिस्से की ईंट निकालिये मेरे हिस्से की ईंट मत निकालिये। जिसको लेकर उक्त तीनों व्यक्ति गाली गलौज करने लगे तथा धक्का-मुक्की कर मुझे भगा दिये। वहां से मैं घर चला आया और कुछ देर बाद अपने भाई राकेश कुमार के साथ नवनिर्मित मकान को देखने जा रहे थे कि चंदेश्वर सिंह, पंकज कुमार, लव कुमार, लीलावती देवी, सन्नी कुमार, रोशन कुमार, दिनेश्वर सिंह, समेत पांच से छह अज्ञात व्यक्ति लाठी, डंडा, लोहे की रड, फरसा, व दाब लेकर आए तथा हम दोनों को घेरकर गाली गलौज करने लगे। इसी दौरान फरसा व लोहे की रड से मारकर हम दोनों भाइयों को गंभीर रूप घायल कर दिये। अधिक खून गिरने के कारण हम दोनों जमीन पर गिर गए। मारपीट के क्रम में लीलावती देवी ने राकेश के गले से सोने का चेन तथा पैकेट में रखे हुए 18 हजार पांच सौ रुपये निकाल ली। हल्ला सुनकर आसपास के लोग दौड़े तब तक उक्त सभी आरोपी फरार हो गए। घायल अवस्था में हम दोनों को रेफरल अस्पताल तरैया में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थित देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिये। पुलिस फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा